Header Ads Widget

औरंगाबाद के ओबरा में लोगों को नहीं मिल रहा सड़क जाम से छुटकारा।



औरंगाबाद से मों. वासिम अकरम...

ओबरा में आए दिन सड़क जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसके कारण यातायात बाधित हो जाता है। और यह सड़क जाम उस समय काफी परेशानी का कारण बनता है जब कोई एंबुलेंस या परीक्षार्थी को बहुत ही जल्दी कहीं अपने गंतव्य तक जाना होता है। 


बताते चलें कि यह जाम की समस्या का मुख्य कारण सड़कों के किनारे अवैध तरीके से बाइक लगाना और ठेले लगाना इत्यादि है । ओबरा पूल से लेकर ब्लॉक तक का यही हाल है।