प्रतिनिधि नारायणपुर - पीएचसी नारायणपुर में शुक्रवार को तीन सौ तीस कोरोना वैक्सीन मिला.पुष्टि करते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ बिजयेंन्द्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि शनिवार (आज)को एक सौ लोगों को कोविड 19 का टीका लगेगा.पीएचसी नारायणपुर में लोगों को टीका लगाने की पुरी तैयारी कर ली गई है आने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है परिसर में पंडाल बनाकर किया गया है जिसको लेकर 11 सदस्य टीम बनाया गया है जिसके नोडल पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार एवं डॉ अंकित कुमार को बनाया गया है.
प्रशिक्षित एएनएम दीपशिखा, संगीता कुमारी टीका लगाने का कार्य करेगी जबकि एएनएम सोनी और बेबी के साथ आशा फेसलेटर साधना कुमारी, जुलेखा खातुन पर्यवेक्षण का कार्य करेगी. बीएम एन्ड ई रौशन कुमार, डीइओ ब्रजेश ठाकुर लाभार्थी को कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन और एंट्री करेंगें. होमगार्ड जवान नरेंद्र झा को भीड़ नियंत्रित करने सोशल डिस्टेंस करवाने के साथ लाभार्थी की पहचान के लिए लगाया जाएगा.


 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.