मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
केन्द्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि विल के विरुद्ध आगामी 30 जनवरी को आयोजित प्रस्तावित मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने झमेली राम की अध्यक्षता में बैठक की। स्थानीय बाजार निवासी पूर्व राजद अध्यक्ष प्रणव कुमार पप्पू के निवास पर हुई बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्तावित मानव श्रृंखला को सफल बनाने का निर्णय लिया।
वक्ताओंं ने कहा सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों में किसानों के हित की बात को ध्यान में नहीं रखा गया है। इस देश के मात्र 6 प्रतिशत किसानों को एमएसपी का लाभ मिलता है, जो अनुचित है। इससे वंचित 94 प्रतिशत किसानों को भी एमएसपी का लाभ सहजता से मिलना चाहिए।
बैठक में जिप सदस्य रामाशीष पासवान, पूर्व प्रमुख भोगेंद्र यादव, मुखिया राहुल कुमार मंडल, अजय कुमार साह, दिलीप यादव, पंसस रामकुमार यादव, विजय राय, ओमप्रकाश पासवान, रामावतार यादव, प्रणव कुमार पप्पू, राजेंद्र यादव, नवीन कुमार यादव, विनोद यादव, कांग्रेस के अध्यक्ष मो शकील अख्तर, मुकेश यादव, धनिकलाल यादव, मोहम्मद नूरैन, मोहम्मद समीम, कारी राम समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।