अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट :
रविवार की सुबह अररिया-फारबिसगंज फोरलेन स्थित हड़ियाबाड़ा टोलप्लाज़ा के समीप एक स्कार्पियो पर 243 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि शुक्रवार की देर रात भी उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 225 लीटर विदेशी शराब के दो लोगो को पकड़ा था।
इसके बाद रविवार की सुबह एक स्कॉर्पियो से भी शराब की सूचना गुप्त रूप से मिली। इसके बाद विभाग की टीम टोलप्लाज़ा के पास वाहन जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी। इसके बाद बीआर 02एसी 4440 नम्बर की स्कार्पियो गाड़ी को पकड़ा तो गाड़ी के अंदर से 243 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्कर बंगाल के दालकोला से स्कार्पियो पर शराब लोड कर बहादुरगंज, जोकीहाट होते हुए फोरलेन के रास्ते मुजफ्फरपुर जा रहा था। शराब लदे स्कॉर्पियो का चालक अंकित राज पिता विजय राय , नयाटोला गोविंदपुर थाना सरैया, मुजफ्फरपुर का रहनेवाला है। बता दें कि शराब तस्करी करने के लिये पुराने वाहन खरीद कर स्थानीय शराब तस्कर से मिलकर विदेशी शराब का कारोबार करते हैं।
उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टोलप्लाज़ा के पास स्कॉर्पियो पर लदी 243 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में विभाग के सब इंस्पेक्टर धर्मवीर कुमार, अमिताभ चन्द्र के अलावा उत्पाद सिपाही नलिन कुमार, अर्जुन कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार आदि शामिल थे।