मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट। :
बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के चचराहा गांव से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. चचराहा गांव निवासी शीला देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.दिए गए आवेदन के अनुसार बताते चलें कि विगत 30 नवंबर 2020 को करीब दिन के 1:30 बजे वे अपने घर में बैठी उसी समय गांव के ही दिनेश्वर साह एवं संजू साह उर्फ संजय कुमार साह दोनों ही लाठी,डंडा से लैस होकर घर में घुस गए और मारपीट करना शुरू कर दिया.यह देख पीड़ित महिला की पुत्री बीच बचाव के लिए आए तो वे उनके साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया.साथ ही पीड़ित महिला ने यह भी आरोप लगाया कि संजू साह उर्फ संजय कुमार साह ने उनके पुत्री का कपड़ा पकड़ कर दिया.जिससे उनकी पुत्री वेनग्न हो गई.इसी दौरान चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण जूट गए.तब जा कर तीनों की जान बचाई गई.साथ ही उनके पुत्री के गले से करीब एक भर की सोने की चैन छीनने का भी आरोप लगाया गया है.आवेदक के द्वारा झगरे का मुख्य कारण यह बताया गया है कि बकरी लेकर उनकी पुत्री जा रही थी उसी क्रम में बकरी दिनेश्वर साह के बैगन बारी में चली गई जिसको लेकर मारपीट किया गया है.पीड़ित महिला ने आवेदन में बताया है कि बार बार बकरी को लेकर गाली गलौज करते रहते हैं.साथ ही जान से मारने की धमकी देते रहते हैं.इन्हीं सारी समस्याओं को लेकर पीड़ित महिला ने दिनेश्वर साह एवं संजू साह उर्फ संजय कुमार साह के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.