Header Ads Widget

कृषि विभाग के विशेष सचिव ने चेवाडा में समेकित कृषि प्रणाली का लिया जायजा

शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

 विशेष सचिव,कृषि, बिहार पटना रविन्द्र नाथ राय के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान चेवाडाके प्रगतिशील कृषक ब्रह्मदेव प्रसाद के द्वारा अपनाई गई समेकित कृषि प्रणाली एवम कृषि विभाग द्वारा उन्हें दी गयी योजनाओं के बारे में समीक्षा की गई। 
कृषि विभाग के विशेष सचिव के साथ जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त प्रसाद सिन्हा, सहायक निदेशक रसायन शालिनी कुमारी , सहायक निदेशक पौधा संरक्षण , सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण सुधीर कुमार , कई कृषि समन्वयक , किसान सलाहकार चेवाडा पहुंचकर किसान ब्रह्मदेव प्रसाद द्वारा एक ही जगह बागबानी , मछली पालन ,मुर्गी पालन , डेयरी , कृषि , सोलर पंप सेट , वर्मी कम्पोस्ट सहित कई तरह की उन्नत खेती का जायजा लिया। 

विशेष सचिव इस तरह के प्रगतिशील किसान द्वारा एक ही जगह बड़े भूभाग में कई तरह की कृषि , बागवानी , पशुपालन की योजनाओं को सही ढ़ंग से चलाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में यह पहला जगह ऐसा देखने को मिला।

कृषक द्वारा बताया गया कि उन्हें कृषि विभाग के भूमि संरक्षण, कृषि यांत्रिकरण, उद्यान ,पशुपालन विभाग,एवम नाबार्ड से (सौर ऊर्जा)अनुदान प्राप्त हुआ है।

वे उक्त सहयोग के आधार पर मछली पालन,पशुपालन,मधुमखी पालन,बागवानी ,ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई,प्रशिक्षण प्राप्त कर एमु पक्षी का भी पालन कर रहे हैं, सौर उर्जा से सिंचाई सुविधा प्राप्त कर अपनी आमदनी में वृद्धि कर रहे हैं। स्थल निरीक्षण एवम समीक्षा के दौरान प्रधान वैज्ञानिक केवी के जमुई भी मौजूद थे।