Header Ads Widget

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना पूर्णियां ने परिवहन मंत्री शीला मंडल का किया पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन

ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट :

आज दिनांक 6 दिसंबर रविवार को बाबू वीर कुंवर सिंह चौक ,पूर्णियां में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल का पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन किया ।।
करणी सेना जिलाध्यक्ष श्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार शीला मंडल जैसी अनपढ़ व जाहिल मंत्री ने प्रथम स्वन्त्रता सेनानी वीर पुरुष बाबू वीर कुंवर सिंह पर विवादास्पद बयान दिया है वो हिंदुस्तान के समस्त स्वन्त्रता सेनानी का अपमान है ।

बाबू वीर कुंवर सिंह की शौर्य की गाथा इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है। भारत का बच्‍चा-बच्‍चा उनको प्रेरणा मानता है लेकिन एक संवैधानिक पद पर विराजमान व्‍यक्ति द्वारा स्‍वतंत्रता सेनानियों का अपमान घोर निंदनीय है ।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की चेतावनी है कि बिहार सरकार अविलंब शीला मंडल को मंत्रिमंडल से बर्खास्‍त करें नहीं तो बिहार ही नहीं देशभर में आंदोलन तेज होगा।

बाबू वीर कुंवर सिंह को जाति में बांधने वाले लोग इतिहास के स्‍वर्णिम पन्‍नो पर काली स्‍याही पोतने का असफल प्रयास कर रहे हैं।
बाबू वीर कुंवर सिंह को इतिहासकारों ने भी अपेक्षित जगह नहीं दिया। मगर कोई लाख कोशिश कर ले, उनके कद को कम नहीं किया जा सकता है ।

पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह अगुवाई में उपाध्यक्ष सोनू सिंह,सचिव ठाकुर नितेश सिंह,मीडिया प्रभारी राणा गौतम सिंह राठौर,प्रवक्ता सत्यम राजपूत,अरुण कुमार सिंह,अभिषेक सिसोदिया,युवा जिलाध्यक्ष अनुभव सिंह,सुरजीत सिंह गौरव,सिद्धू सिंह,बच्चा सिंह,अभिषेक सिंह तोमर,सौरभ सिंह,गूँजेश सिंह,गौरीशंकर सिंह, बैजनाथ सिंह, लोजपा अध्यक्ष माधव सिंह, संजय कुमार सिंह,अनिल सिंह,अमित कुमार सिंह,विश्वनाथ सिंह,अरुण कुमार सिंह,दिनकर सिंह व सैकड़ों करणी सैनिक और स्थानीय लोग मौजूद थे ।।

राणा गौतम सिंह राठौर
जिला मीडिया प्रभारी
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना , पूर्णियां

🙏🙏