अररिया/फारबिसगंज से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट:
भारत सरकार कला संस्कृति और युवा विभाग के निर्देश पर बिहार राज्य भारत स्काउट औऱ गाइड के द्वारा सभी जिला में पूरे दिसंबर माह कोविड- 19 को ध्यान में रखते हुए फिट इण्डिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि भारत स्काउट और गाइड,अररिया के तत्वावधान में फॉरबिसगंज में आयोजित जागरूकता रैली को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, फॉरबिसगंज अजय कुमार शरण के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
मौके पर जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को स्कार्फ पहनाया गया वही जिला स्काउटर राशिद जुनैद के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि आज पूरे विश्व को फिट रहने की आवश्यकता है अगर हम स्वयं फिट नही रहेंगे तो हमारा परिवार, समाज और राष्ट्र कैसे फिट रहेगा और इस वैश्विक महामारी कोविड-19 से हम कैसे लड़ पाएंगे।
अतः सभी की भारत स्काउट और गाइड का इस जागरूकता रैली का जो नारा है फिटनेस का डोज- आधा घंटा रोज का अवश्य ही पालन करना चाहिए और रोज व्यायम व योग करना चाहिये । वही जिला संगठन आयुक्त ने बताया कि 06 दिसंबर 2020 से भारत स्काउट और गाइड के यूट्यूब चैनल पर प्रत्येक रविवार को शाम 05:30 बजे से माइंड जिम कार्यक्रम का प्रसारण आरंभ किया जा रहा है।
जिसमेे बौद्धिक जिम के बारे में यानी दिमाग के योग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। वहीं राशिद जुनैद ने बताया कि फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता, प्रभात फेरी, साईकिल जागरूकता रैली, विद्यालय में फिट इंडिया जागरूकता कार्यक्रम, फिट इंडिया क्विज प्रतियोगिता, फिट इंडिया स्कूल सप्ताह, पेंटिग प्रतियोगिता, समुदाय को जागरूकता हेतु शपथ ग्रहण आदि कार्यक्रम लगातार जिले में किया जा रहा है।
जागरूकता रैली भारत स्काउट और गाइड के अनुमंडल मुख्यालय +2 ली० अकादमी, फॉरबिसगंज से निकलकर बिरवान चौक, भगवती गोयल रोड, छुआ पट्टी, धर्मशाला चौक से होते हुए ली० अकादमी स्टेडियम में आकर समाप्त की गई। स्काउट गाइड अपने हाथों में जागरूकता तख्तियां लेकर समाज में फिट इंडिया का मैसेज फैलाते हुए आगे बढ़ रहे थे।
बच्चे विभिन्न स्लोगन जो फिट है वही हिट है! जब स्वास्थ्य रहेगा इंडिया- तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया, स्वास्थ्य भारत - सुंदर भारत, काम इतना करो कि हमेशा व्यस्त रहो, व्यायाम इतना करो कि हमेशा स्वस्थ्य रहो, योग और व्यायाम प्रतिदिन करें जीवन मे नयी ऊर्जा भरे, आदि स्लोगन से फारबिसगंज शहर गुंजावान था।
यह जागरूकता रैली जिला संगठन आयुक्त स्काउट बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में कृष्णनंदन कुमार, अमन राय के द्वारा संचालित की गई। मोके पर राज्य पुरस्कार स्काउट प्रियांक सांडिल, मो जबिस,मो इमरान, मो सब्दुल, मि आसिम, के अलावे पीयूष,रवि, रसूल,खुश आलम, प्रेम,मेंहदी,मुर्तजा, सुजीत, आफरीन,इसरत, सादिया, खुशी, सोमनी,नाजनी, रोजी, रेशमा, सादिया, सानिया, गुंजा, काजल, रिमझिम, सजनी,सोनम आदि उपस्थित थे।