Header Ads Widget

बड़े भाई ने ली छोटे भाई व उसकी पत्नी की जान

मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :

मधुबनी जिले के लदनियां थाना क्षेत्र की लक्ष्मीनियां पंचायत स्थित गोदाम टोल में बड़े भाई संजय साह ने छोटे भाई राजीव साह व उसकी पत्नी शिक्षिका रेणु कुमारी की हत्या कर दी। दोनों की मौत गोली लगने से हुई। घटना जमीनी व घरेलू विवाद के कारण घटी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के ससुर छेदी साह, सास वीणा देवी व भैंंसूर संजय साह को गिरफ्तार कर लिया है।

    इस डबल हत्याकांड को लेकर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। समाज के लोग मर्माहत हैं। लोगों के अनुसार घटना पूर्व नियोजित थी। इन सबके बीच बढ़ती बाताबाती के बीच बम तथा गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इसी में इन दोनों को गोली लगी। पति की मौत तत्काल हो गई, जबकि पत्नी की मौत की पुष्टि पीएचसी में हुई। 

मृतका के भाई पिपराही निवासी मनोज साह ने थाने में आवेदन दिया है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में मृतका के ससुर छेदी साह, सास वीणा देवी व भैसुर संजय साह व गोतनी रुना देवी समेत अन्य को नामजद किया गया है। पुलिस ने गोतनी को छोड़ सभी नामजद को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में मधुबनी भेज दिया है।

 ज्ञात हो कि गिरफ्तार हुई मृतका की सास फर्जी शिक्षिका के रूप में काम करने के मामले में ललमनियां थाने की आरोपित है,  जो जेल से बाहर बेल पर है।

 इधर एक साथ दो की हुई हत्या की खबर से पुलिस प्रशासन की चहलकदमी तेज हो गई है। मौके पर पहुंचकर एएसपी शौर्य कुमार सुमन, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने लोगों से पूछताछ की।