Header Ads Widget

आनलाईन पेंटिंग प्रतियोगिता मे अररिया की समाज सेवी महिला सुष्मिता ठाकूर के बेहतर प्रदर्शन पर संस्था ने उन्हे इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया


अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट :

अररिया-देश व्यापी स्वर्ण भारत ट्रष्ट द्वारा दिव्यांग दिवश पर आयोजित आनलाईन पेंटिंग प्रतियोगिता मे अररिया की समाज सेवी महिला सुष्मिता ठाकूर के बेहतर प्रदर्शन पर संस्था ने उन्हे इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया है।इसकी जानकारी देते हुए सुष्मिता ठाकुर ने बताया कि संस्था ने गत गुरुवार को आनलाईन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था।जिसमे उसने भाग लेकर अपनी प्रस्तुति दी।फिर आनलाईन ही भिडीयो कानफ्रेंस के द्वारा साक्षातकार भी हुआ।तब उन्हे इस अवार्ड का प्रमाण पत्र आनलाईन ही मिला है।सुष्मिता ठाकुर साक्षरता एवं सामाजिक अभियान के अलावे स्वच्छ भारत अभियान मे अपना बेहतर योगदान देकर नारी सशक्तिकरण का एक अनुठा मिशाल पेश कर रही हैं।महिला समाज कल्याण नामक स्वयं सेवी संस्था के माध्यम से कमजोर तबके के लोगों की सेवा करते हुए सामाजिक कुरितियों मे मृत्यु भोज का विरोध कर एक मिशाल बन गई है।उनके इन सामाजिक कार्यों ने उन्हे एक अलग मुकाम दिया है।उनके इस प्रदर्शन पर लोगों ने बधाई दी है।