परिवार नियोजन पखवारा के तहत ग्राम अगविल पंचायत पुरैना में वार्ड सदस्य रत्नीदेवी के द्वारा किशोरी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की 25 किशोरियों ने भाग लिया।
बैठक में परिवार नियोजन की चर्चा करते हुए रतनी देवी ने किशोरियों की स्वास्थ्य के देखभाल एवं पोषण युक्त आहार देने की बात कही। उन्होंने बताया कि किशोरी की भविष्य में माता बनेंगी किशोरी ही स्वास्थ्य समाज की आधारशिला है।
उन्होंने परिवार नियोजन एवं जनसंख्या नियंत्रण पर भी चर्चा की।किशोरी बैठक का मुख्य उद्देश्य सेंटर फॉर केटलाइजिंग चेन्ज (सी थ्री )द्वारा चलाए जा रहे चैंपियन परियोजना अंतर्गत किशोरियों के लिए सेनेटरी वर्ल्ड बैंक की स्थापना करना है।
जिसमें जिले के विभिन्न पंचायतों में 10 पंचायतों में सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना की जाएगी। जिसको सी थ्री द्वारा टेक्निकल सपोर्ट किया जाएगा तथा कुछ जमा पूंजी रिवाल्विंग फंड भी दिया जाएगा। बैठक में सी 3 पटना के जिला समन्वयक निर्मला कुमारी, फील्ड एनिमीटर दीपा भारती, पूनम कुमारी भी उपस्थित थी।