रविवार को नगर के अलग-अलग स्थानों में वार्ड न0 5,18,15,16,14,के विभिन्न बूथों पर भाजपा और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान उनके कृतित्व-व्यक्तित्व के बखान के साथ ही उनके पदचिह्नों का अनुसरण और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने सदैव जाति-पांति से उठकर देश हित में निर्णय लिया और सभी को जीने का समान अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे।
इस मौके पर पार्टी के जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारू सिंह ने कहा कि बाबासाहेब गरीबों के मसीहा थे इनके साथ जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल , युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बलराम आनंद, युवा मोर्चा के भागलपुर प्रभारी आनंद प्रकाश, आईटी सेल के गौरव कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिन्हा, बुद्धिजीवी मंच के जिला संयोजक भगवान दास गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष उपेंद्र प्रेमी, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ के स्वंभू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।