मधुबनी से आशीष बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।
बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया गांव के निकट से लोडेड पिस्टल के साथ एक नेपाली अपराधी को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार किए गए अपराधी की पहचान नेपाल के धनुषा जिला के बीरेंद्र बाजार भरतपुर निवासी मो. जाहिद अली के रूप में किया गया है.बताते चलें कि बासोपट्टी थाना पुलिस के द्वारा अपराधी के कमर से लोडेड पिस्टल,बाइक व एक मोबाइल बरामद किया गया है.
जयनगर एएसपी शौर्य सुमन ने बासोपट्टी थाना पर पहुंच कर जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी इंदल यादव के द्वारा बुधवार के सुवह में करीब आठ बजे छतौनी चौक पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था. उसी क्रम में नेपाल बॉर्डर के तरफ से नेपाली बाइक से आ रहे एक युवक को रोका गया.लेकिन वह भागने का प्रयास किया.बासोपट्टी थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा करने लगा और कुछ ही दूरी पर जा कर अपराधी को धर दबोचा.उसके बाद उसकी तलाशी लिया गया. तो उसके कमर से लोडेड पोस्टल बरामद किया गया.
इसके बाद उसे हिरासत में लेकर थाना पर लाया गया. डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी के नेपाल में भी पिछले आपराधिक इतिहास को खंगाला जाएगा. इस क्षेत्र में आकर बाइक चोरी की घटनाओं में भी शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं यंहा के भी आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाए जा रहे हैं.