मधुबनी से आशीष / फिरोज आलम की रिपोर्ट । डिजिटल दुनिया के संचालक मो. फारुख आलम तथा महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हाजी हैदर आजम ने कहा कि मधुबनी में 3 दिसंबर को वाटसन स्कूल से आगे लिव लॉग नामक मेडिकल स्टोर्स का उद्घाटन किया जाएगा।
पूरी तरह आधुनिक इस स्टोर्स से दवाओं की खरीदारी करने पर खरीदारों को दस प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा डिजिटल दुनिया से इलेक्ट्रॉनिक्स के कोई भी समान की खरीदारी पर फिनान्स की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। वे यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा पंडौल में जमीन उपलब्ध कराई गई है।
जिस पर चमड़ा उद्योग की स्थापना की जाएगी। चमड़ा उद्योग से यहां के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा मखाना प्लांट सहित अन्य उद्योग भी स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मधुबनी में रोजगार के अपार संभावना को देखते हुए यहां विभिन्न तरह के उद्योग लगाने का निर्णय लिया है।
जिले में उद्योगों को बढ़ावा से यहां से बेरोजगार युवकों के पलायन पर अंकुश लगेगा। लोगों को घर में ही रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। यहां के युवाओं को रोजगार के लिए देश के महानगरों में भटकना नहीं पड़ेगा।