Header Ads Widget

धान के टाल में अचानक आग लगने से लाखों रुपए की अनाज जल कर हुआ खाक

मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट।

हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के कौवाहा गांव में अचानक आग लग गई जिससे करीब लाख रूपए से भी अधिक का अनाज जल कर खाक हो गया.बताते चलें कि यह घटना मंगलवार दोपहर करीब एक बजे की बताया जा रहा है.अचानक आग लगने से गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया.ऐसे में गांव के युवकों के द्वारा तत्परता दिखाते हुए दमकल के सहारे आग पर काबू पाया गया.

हालाकि तब तक करीब करीब 5 बीघा धान एवं पुवार जल कर राख हो गया.जिसमें किसान घुरण राउत का धान एवं पुवार 1 बीघा,उजित राउत का पुवार 1बीघा,शंकर राउत का पुवार 1बीघा का बताया जा रहा है.सभी पीड़ित किसानों ने अपनी समस्या को लेकर सरकार के मदद की लगाई गुहार.