Header Ads Widget

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन वन टाइम पासवर्ड योजना के लिए ।

शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

बृहस्पतिवार को आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा वितरण किये जाने वाले पोषाहार आदि के वितरण में ओटीपी यानि वन टाइम पासवर्ड योजना के लागू होने के खिलाफ आंगनवाड़ी सेविकाओ ने प्रदर्शन किया। यह आक्रोश व्यक्त किया है। 

सरकार द्वारा पोषाहार आदि के वितरण में पारदर्शिता को लेकर यह नियम लागू किया है। इस नियम के लागु होने के बाद से ही सेविका इसके खिलाफ मिर्चा खोल दिया है। सरकार और जिला प्रशासन को इस नियम को स्थगित करने को लेकर रणनीति बना कर आन्दोलन की धमकी दी थी। 

जिला आंगनवाड़ी सेविका के इसी निर्णय के तहत वृहस्पतिवार को जिले के सभी बाल विकास परियोजना कार्यलय के सामने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। इस आन्दोलन को यहाँ सीपीआई का भी समर्थन मिल रहा है। 

आंगनवाड़ी सेविका संघ के जिलाध्यक्ष कमला देवी के नेतृत्व में सदर प्रखंड शेखपुरा के बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में सीपीआई के जिला मंत्री प्रभात कुमार पाण्डेय, आनंदी प्रसाद सिंह सहित बड़ी संख्या में सेविका शामिल थी।

 इसके अलावा जिले के अन्य प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन किया गया। यहाँ नेताओ ने आरोप लगाया कि नयी व्यवस्था के तहत सेविका को इस सेवा के लिए नहीं तो पहले सघन प्रशिक्षण दिया गया है। 

सेविका को दिया गया मोबाइल भी धटिया स्तर का है, जिससे यह ओटीपी व्यवस्था सुचारू तरीके से चल नही पा रहा है। वैसे भी बड़ी उम्र की सेविका इस प्रकार के मोबाइल संचालन में भी सक्षम नहीं है। प्रदर्शन के माध्यम से इस ओटीपी सिस्टम को समाप्त करने की मांग की है।