बैरगाछी ओपी पुलिस की एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हाथ लगी। शराब से लदे दो वाहन के साथ सात युवकों को बैरगाछी ओपी पुलिस ने शनिवार सुबह गश्ती के दौरान बैरगाछी बाजार से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपी युवकों को पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अररिया डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि विदेशी शराब की एक खेप सिलीगुड़ी की ओर से आ रही है सूचना मिलते ही बैरगाछी ओपी थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ बैरगाछी चौक पर जांच अभियान लगा दिया।
वही मारुति वैन एवं पिक अप गाड़ी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पीछा कर बैरगाछी बाजार में पकड़ा गया। पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब को जप्त किया गया साथ ही पकड़े गए एक मारुति वैन से कुल 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों में रणवीर पासवान रहियार समस्तीपुर, रंजीत यादव, सोनू कुमार पासवान, कृष्ण कुमार पासवान, नितेश कुमार पासवान सकिन कुशेश्वरस्थान दरभंगा, चालक छोटूराम एवं विजय पासवान पिता मोती पासवान साकिन नेताजी सुभाष रोड समर् नगर कॉलोनी थाना प्रधान नगर जिला दार्जिलिंग सम्मिलित हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शराब सिलीगुड़ी से दरभंगा तस्करी की जा रही थी। आपको बता दें डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया इस बड़ी कामयाबी को लेकर बैरगाछी ओपी थाना अध्यक्ष को पुरस्कृत भी की जाएगी।