अररिया/फारबिसगंज से ज्ञान मिश्रा।
बिहार राज्य भारत स्काउट औऱ गाइड जिला अररिया के द्वारा पूरे दिसंबर माह तक कोविद 19 से आम लोगों को बचाव और आम लोगों के स्वास्थ्य की ध्यान में रखते हुए पिट इण्डिया के कार्यक्रम जो भारत सरकार और भारत स्काउट ओर गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय की योजना है।
उसमे अपनी भूमिका को अंजाम देने हेतु ज़ोर दिया गया है फिट इण्डिया कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार राज्य भारत स्काउट ओर गाइड,अररिया के तत्वावधान में फॉरबिसगंज में फिट इंडिया साइकिल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज के महत्व को आम लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए यह जागरूकता साइकिल रैली ली अकादमी फॉरबिसगंज स्टेडियम से जिला सगठन आयुक्त स्काउंट बैजनाथ प्रसाद के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
रैली की प्रस्थान से पूर्व गाइडों के दुआरा स्काउट गाइड को शारिरिक वयायाम करवाया गया इस असर पर जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि फिट इंडिया कार्यक्रम जो इस कोविद वैश्विक महामारी से लोगो को स्वस्थ शरीर को रख कर ही विजय पाया जा सकता है अतः सभी को प्रत्येक दिन अपने व्यस्त जीवन से आधा घंटा रोज निकाल कर इस सुंदर शरीर के पीछे खर्च करना पड़ेगा तभी हम स्वस्थ्य रहेंगे और हमारा परिवार, समाज ओर राष्ट्र स्वास्थ्य रह पाएगा।
तो ध्यान रखे स्काउट और गाइड का इस जागरूकता रैली का जो नारा है फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज का अवश्य ही पालन करे और रोज व्यायम ओर योग करे । साथ ही उन्होंने बताया कि फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता प्रभात फेरी, साईकिल जागरूकता रैली, विद्यालय में फिट इंडिया जागरूकता कार्यक्रम, फिट इंडिया क्विज प्रतियोगिता, फिट इंडिया स्कूल सप्ताह, पेंटिग प्रतियोगिता, समुदाय को जागरूकता हेतु शपथ ग्रहण आदि कार्यक्रम।
यह साइकिल जागरूकता रैली ली अकादमी स्टेडियम से प्रस्थान कर विरवान चौक, ट्रेनिंग स्कूल चौक, धत्ता टोला, पोखर बस्ती,शिव मंदिर रोड, गोदना ठाकुर बाड़ी ,धर्मशाला चौक होते हुए पुनः स्टेडियम में आकर समाप्त की गई। स्काउट अपने साइकिलों में जागरूकता तख्तियां लेकर समाज में फिट इंडिया का मैसेज फैलाते हुए आगे बढ़ रहे थे।
बच्चे विभिन्न स्लोगन जो फिट है वही हिट है, जब स्वास्थ्य रहेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया, पिज्जा बर्गर को करोगे बाय बाय तो स्वास्थ्य होगा सबका अच्छा फिट होगा हर बूढ़ा बच्चा, काम इतना करो कि हमेशा व्यस्त रहो व्यायाम इतना करो कि हमेशा स्वस्थ्य रहो, योग और व्यायाम प्रतिदिन करें जीवन मे नयी ऊर्जा भरे, आदि स्लोगन से फारबिसगंज शहर गुंजावान था।
यह साइकिल जागरूकता रैली जिला संगठन आयुक्त स्काउट बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में राष्ट्रपति स्काउट अमन राय के दुआरा संचालित की गई। मोके पर राज्य पुरस्कार स्काउट मो जबिस,मो सब्दुल के अलावे रसूल, प्रेम,खुश आलम,सत्यम,राज कुमार,सुजीत,पिंटू,मेंहदी, खुशबू,सोमनी, नाजनी,आफरीन, रिजवाना, रोजी,सजनी, आसमा रेशमा,सादिया, सानिया, गुंजा, सोनम आदि उपस्थित थे।