मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।
बासोपट्टी कर्पूरी चौक पर भारत बंद के समर्थन में विरोधी दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा चक्का जाम किया गया.जिसकी अध्यक्षता भाकपा के जामुन पासवान के द्वारा किया गया.किसानों के हक के लिए कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी भी किया।
भारत बंद के समर्थन में राजद,कांग्रेस,माकपा,भाकपा,किसान सभा खेत मजदूर संगठन,भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के अलावे किसान शामिल हुऐ.किसान विरोधी तीनो कानून वापस लेने एवम् मजदूरों का शोषण बंद करने के लिए आन्दोलन किया गया।
भिन्न भिन्न मांगो को लेकर कार्यकर्ताओ ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी किया.बैंक,सरकारी दफ्तरों को बंद करने के लिए आंदोलनकारी पहुंचे.मौके पर राजद नेता विमल यादव,राजद प्रखंड अध्यक्ष रामविलास यादव,कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश झा,अंचल मंत्री राजीव कुमार सिंह,शिवनाथ ठाकुर,राजेंद्र नारायण ठाकुर,राघवेंद्र शर्मा,अभिराम यादव,सत्यनारायण पासवान,दीप नारायण मंडल,जिला पार्षद मो नईम सहित कई अन्य किसान भी शामिल थे।