मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट।
लदनियां। स्थानीय सीएचसी में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कुमार अमन की उपस्थिति में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक मुख्य रुप से कोविड-19 पैडमिक के नियंत्रण के लिए टीकाकरण की सफलता को लेकर किया गया । बीडीओ अखिलेश्वर कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। बीडीओ ने बताया कि टीकाकरण की सफलता के लिए प्रखंड स्तर पर भी कमेटी का गठन किया गया है। अध्यक्ष बीडीओ व पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संयोजक बनाया गया है।
इसके सदस्य के रूप सीडीपीओ, बीईओ, ग्राम पंचायत के चयनित प्रतिनिधि होंगे। इसके अतिरिक्त अन्य संस्थाएं भी इसके सदस्य होंगे। बीडीओ ने कहा कि टीकाकरण आरंभ से पूर्व एक दल का गठन किया जाएगा। वैक्सिन के भंडारण के लिए कोल्ड चैन गृह एवं भंडारण की क्षमता निर्धारित की जाएगी। टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की सूची का संकलन किया जाएगा।
इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के अलावा और विभागों की भी मदद ली जाएगी। वैक्सिन की उपलब्धता पर उसके क्रियान्वयन पर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में बीसीएम सत्येंद्र सिंह, बीएओ, बीआरसी, बीएमसी, एलएस आदि उपस्थित थे।