शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
अरियरी प्रखंड अंतर्गत चांदी गांव की एक 17 वर्षीय किशोरी की हत्या कर लाश को गायब करने के उद्देश्य से सौतेली मां और बाप ने तेलडीह गांव के खंधे में जमीन के नीचे गाड़ दिया। इस तरह की सूचना मृतका के मामा से मिलने के बाद कसार थाना पुलिस घटना स्थल पर दल बल के साथ पहुंच कर मृत किशोरी शिल्पी कुमारी की लाश को एस डी ओ की मौजूदगी में लाश को जमीन खोद कर बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि चांदी गांव निवासी विजय यादव दो शादी कर रखा है। पहली पत्नी से उसे तीन पुत्री है। जिसमे दो पुत्री चांदी गांव में रह रही है। जबकि एक पुत्री अपने मामा के घर रह रही है। अन्य सूत्रों ने बताया कि किशोरी का प्रेम प्रसंग किसी लड़के से चल रहा था। इसको लेकर मां बाप ने मृतका शिल्पी को डांट फटकार की।
इस डांट फटकार के चलते रविवार की रात्रि ही शिल्पी गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के लड़की के मां - बाप किशोरी की लाश को सोमवार की शाम तक घर में छुपाए रखा और बीती रात्रि गांव से लगभग दो किलो मीटर दूर तेल डीह गांव के दक्षिण खंधा में जमीन खोद कर उसे गाड़ दिया।
इस बाबत सहायक अवर निरीक्षक दिनेश प्रसाद ने बताया कि मृतका के मामा और चेवाडा थाना क्षेत्र के एका ढा गांव निवासी अशोक यादव ने भांजी की हत्या के सम्बन्ध में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे विजय यादव एवम उसकी दूसरी पत्नी को नामजद अभियुक्त बनाया है। पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दी।