सिकटी- सिकटी प्रखंड के डेढ़ुआ पंचायत के सोहागमाड़ो के वार्ड नम्बर पाच मे विगत कयी दिनो से जल नल योजना के द्वारा जो वार्डो मे हर घर पानी जो पहुचाता हैं उस जल नल का पाईप कुछ दिनो से सोहागमाड़ो के वार्ड नम्बर-5 के संजीव दुकान के पास फट गया जिससे पानी सडक के उपर लग जाती हैं और आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं, ईधर पाईप फटने के कारण पानी भी लोगो को साफ नही मिल रहा है जिससे आम जनो मे भारी परेशानी बढ़ गयी हैं।
वार्ड नम्बर पाच के संजीव कुमार भारती ने बताया की जल नल योजना का पाईप कुछ दिनो से फटे रहने से लोगो को स्वच्छ पानी नही मिल पा रहा है और पाईप फटने के कारण सड़क पर भी पानी लगा रहता है जिससे सड़क बिल्कुल कीचड़मय हो गई है, संजीव कुमार ने बताया की ईस समस्या को लेकर जल नल योजना के हेल्प लाइन नम्बर पर भी फोन किया गया लेकिन अबतक कोई रिस्पांस नही लिया गया।