शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
मंगलवार को चेवाडा - सिकंदरा पथ पर अस्थावां गांव के समीप एक बेकाबू स्कार्पियो वाहन ने आगे बढ़ रही एक यात्री बस से का टकराई। इस घटना में स्कार्पियो पर सवार दो छात्रा एवं उनके एक अभिभावक बुरी तरह घायल हो गए।
घायलों को इलाज हेतु अन्यत्र ले जाया गया। जबकि दुर्घटना ग्रस्त स्कार्पियो को घटना स्थल पर ही छोड़ कर चालक फरार हो गया। जिसे करण्डे थाना पुलिस ने जब्त कर ली। इस बाबत करंडे थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में अब तक वाहन मालिक या किसी घायल द्वारा कोई लिखित शिकायत थाना पुलिस को सौंपी नहीं गई है।
अन्य सूत्रों ने बताया कि घटना घायल छात्राएं और उनके अभिभावक बी एड परीक्षा में भाग लेने स्कार्पियो पर जमुई से सवार होकर बरबीघा आ रहे थे। तभी रास्ते में चालक संतुलन खो बैठा और वाहन बस से जा टकराई।