Header Ads Widget

बुधवार को बहुआरा गांव में किसान चौपाल का किया गया आयोजन।

शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

बहुआरा गांव में किसान चौपाल का किया गया आयोजन. इस बाबत जानकारी देते हुए किसान समन्वयक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि किसान चौपाल कार्यक्रम में किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए प्रेरित किया गया और कृषि यंत्र खरीदने के लिए किसानों को ऑनलाइन के माध्यम से प्रेरित किया गया तथा किसानों को बताया गया है कि कृषि कार्य में उपयोग होने वाले कृषि यंत्र को खरीद कर आप सुचारू रूप से अपने कार्य में सकते हैं एवं किसान चौपाल में किसानों को खेत में पराली जलाने का भी निर्देश नहीं दिया गया वही पराली जलाने के बाद योजनाओं को किसानों को लाभ से वंचित कर दिया जाएगा. इस मौके पर किसान सलाहकार मनीष कुमार ,मोतीलाल कुमार, राम उदय कुमार ,विपिन कुमार अशोक कुमार, रंजीत कुमार, किसान समन्वयक अमरनाथ मेहता भी मौजूद थे.