Header Ads Widget

वार्डों का अंकेक्षण कार्य रहा पूरी तरह विफल

मधुबनी -लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण भवन के सभागार में मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन पंचायतों के वार्डों का अंकेक्षण होना था, जो नहीं हो सका।

 जानकारी मिली कि वार्डों द्वारा अंकेक्षण कार्य में सहयोग नहीं मिलने के कारण अंकेक्षक नहीं आये। विदित हो कि वर्ष 2018- 2019 व 2019 - 2020 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत प्रखंड के सभी पंचायतों के सभी वार्डों में व्यय हुई राशि का अंकेक्षण किया जाना था।

 बीपीआरओ नरेंद्र प्रसाद द्वारा बनाये गये रोस्टर के अनुसार शनिवार को डलोखर, गिदवास व पिपराही, पथराही रविवार को कुमरखत पूर्वी, कुमरखत पश्चिमी, महथा, गजहरा व सोमवार को सिधपा, लक्ष्मीनियां, बेलाही, पद्मा एवं अंतिम दिन एकहरी, खोजा तथा सिधपकला पंचायत के वार्डों का अंकेक्षण होना था।

 अपेक्षित कागजात नहीं होने के कारण अभी तक पथराही पंचायत के दो वार्डों को छोड़ शेष 211 वार्डों का अंकेक्षण नहीं हो सका हैअपेक्षित कागजात की मांग सिस्टम से की गई है, जिस कसौटी पर वार्ड खड़ा उतरता नहीं दिख रहा है। अंकेक्षण से वंचित इन पंचयतों के वार्डों के लिए पुनः तिथि का निर्धारण किया जाएगा।