मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :
मधुबनी जिले के लदनियां थाना में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक परमानन्द जॉर्डन को पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। श्री जार्डन लदनियां थाने में सिरिस्ता का काम देखते थे। इनपर आरोप है कि पीड़ित प्राथमिकी की प्रतिलिपि देने के ऐवज में रुपये की मांग की, जिसका विडिओ पुलिस महानिदेशक पटना के व्हाट्सएप पर संबंधित व्यक्ति द्वारा पोस्ट किया गया।
इस पर विभाग ने संज्ञान लेते हुए त्वरित करवाई की। इसी कार्रवाई के आलोक में श्री जार्डन को पुलिस लाइन मधुबनी हाजिर किया गया है। इस खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप है।