शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ बरबीघा थाना पुलिस द्वारा चलाए गए छापामारी अभियान में मधेपुर और मिर्जापुर गांव से 32लीटर की मात्रा में देशी शराब बरामद किया गया। छापामारी के दौरान एक महिला कारोबारी सहित चार कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जबकि एक कारोबारी निकल भागने में सफल हो गया। इस बाबत थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि मिर्जापुर गांव में छापामारी के दौरान एक गुमटी से चार लीटर की मात्रा में देशी शराब बरामद की गई। जबकि महिला कारोबारी टूसी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी तरह मधेपुर गांव में अलग पुलिस टीम ने छापामारी की।
मधेपुर गांव के अनिल चौधरी , विक्की कुमार और विकास कुमार को तेरह लीटर की मात्रा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि गांव के एक अन्य कारोबारी अर्जुन चौधरी के घर से 15 लीटर की मात्रा में शराब बरामद किया गया। लेकिन वह निकल भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार लोगों प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया।