आरा। नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अहिले खीरी के रास्ते ग्राम कमरिया व्यक्ति हथियार का डिलीवरी सप्लाई करने जाने की सूचना एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष नारायणपुर को निर्देशित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीरों के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अहिले-खिरी मुख्य मार्ग पर सशस्त्र बल के साथ सघन वाहन चेकिंग की गई ।चेकिंग के क्रम मैं ग्राम अहिले की ओर से आता एक अपाचे मोटरसाइकिल सवार पुलिस बल को देखकर भागने लगा जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा कर भाग रहे अपाचे सवार को पकड़ा गया। जिससे पूछने पर अपना नाम अनुज कुमार सिंह पिता स्वर्गीय राम बदन सिंह सा. धुव्रडिहा , थाना- चरपोखरी, जिला भोजपुर बताया। जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर उसकी पीठ पर टंगे बैग 14 पीस 7.65 बोर का पिस्टल बरामद हुआ एवं उसने बताया कि उसके रिश्ते के मामा जय हरि उर्फ पुन्नु सिंह पिता स्वर्गीय राम बदन सिंह जो सूर्यपुरा थाना जिला रोहतास जो ग्राम कर्मा के रहने वाले हैं ने हथियार सप्लाई करने के लिए दिया है तथा उसके बताए अनुसार पते पर डिलीवरी देने जा रहा था। इनके मामा अभी इनके घर पर अपने टाटा एक्सेस गाड़ी से आए हुए हैं तथा वहां चलने पर गाड़ी से अब हत्यार बरामद किया जा सकता है। पकड़ाए अनुज कुमार सिंह ने बताए अनुसार ग्राम धुव्रडिहा जाकर छापेमारी करने पर पुन्नू उर्फ जय हरी अपने टाटा नेक्सों गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा परंतु टाटा नेक्सों गाड़ी रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 24 ए सी/7281 की तलाशी लेने पर उसके पिछली सीट के नीचे से प्लास्टिक की झोले से 3 9mm का पिस्टल बरामद हुआ। तलाशी के क्रम में कुल 34 मैगज़ीन भी बरामद हुआ है। अनुज कुमार सिंह ने भी बताया कि वह ग्राम कमरिया स्थित राजकुमार सिंह पे. काशीनाथ सिंह तथा राजकुमार सिंह की पत्नी अनु देवी को हथियार सप्लाई देने जा रहा था। बरामद आग्नेयास्त्र एवं संदर्भ नारायणपुर थाना कांड संख्या 116/20 दिनांक 13/12/20 धारा-25 1बी,ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
उल्लेखनीय है कि अनु देवी पति राजकुमार सिंह पूर्व में भी आम सप्लाई में जेल जा चुका है जिसका संबंध अजीमाबाद थाना कांड संख्या-4718 दिनांक 31.08.18 धारा 1 बी ए/26/29/35 आर्म्स एक्ट है।
अपराधकर्मी जय हरी उर्फ पुन्नू सिंह,पिता स्वर्गीय राम बदन सिंह जो सूर्यपुरा थाना जिला रोहतास वर्तमान में सूर्यपुरा थाना एवं बिक्रमगंज थाना के हत्याकांड एवं शराब सप्लाई मामले में फरार है।