Header Ads Widget

कमरे में बंद बेटी को बचाने आए लोगों को पुलिस के सामने दामाद ने बेरहमी से पीटा

 शेखपुरा से सुनील कुमार कि रिपोर्ट :

 स्थानीय प्रखंड के नीमी गांव में शनिवार को एक पति की क्रूरता की कहानी उस समय सामने आई जब पुलिस और प्रशासन के सामने ही लड़की वालों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। 

मारपीट इतनी बेरहमी से की गई है कि कई लोग जख्मी हो गए हैं और स्थिति गंभीर बनी हुई है। मारपीट की इस घटना में लड़की के पिता, चाचा, भाई, मामा इत्यादि सभी घायल हैं। 

सभी को गांव के लोगों के सहयोग से घेर लिया गया और लाठी डंडे से मारपीट की गई मौके पर बचाने आई पुलिस मूकदर्शक बनी रही।दरअसल यह पूरा मामला नीमी गांव के सच्चिदानंद के पुत्र शशि रंजन से जुड़ा हुआ है। 

28 जून 2020 को शशि रंजन की शादी नालंदा जिले के सिलाव थाना के कदमतर गांव निवासी संजय कुमार की पुत्री रिमझिम से हुई थी। शादी के बाद से ही बुलेट गाड़ी और 5  लाख रुपए की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट की जा रही थी । उसे एक कमरे में बंद रखा जा रहा था।

मारपीट की इसी घटना की सूचना किसी तरह से लड़के के द्वारा शनिवार को अपने मायके वालों को दे दिया गया। पिता को सूचना मिलने पर पिता अपने भाई और पुत्र भतीजे के साथ नीमी गांव पहुंचे ताकि लड़की को बंद कमरे से निकाला जा सके और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया जा सके परंतु पहले से साजिश के तहत लोगों को घर में बंद कर दिया गया और गांव वालों के साथ मिलकर बेरहमी से सभी के साथ मारपीट की गई।मारपीट के सम्बन्ध में पुलिस से लिखित शिकायत की है।