Header Ads Widget

अलग - अलग स्थानों से शराब सहित दो धराया



सुनील कुमार कि रिपोर्ट :

बरबीघा स्थानीय थाना पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर दो कारोबारियों को 17 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई। छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा ने की। 

उन्होंने बताया कि बेलाव गांव से सागर सिंह के पुत्र दीना नाथ सिंह को बारह लीटर शराब के साथ पकड़ा गया। जबकि मलीलचक गांव से रज्जू चौधरी के पुत्र कारू चौधरी को पांच लीटर शराब के साथ पकड़ा गया। 

बरामद शराब को पुलिस ने जब्त कर ली।साथ ही दोनों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई। बाद में दोनों को जेल भेज दिया गया।