Header Ads Widget

अपहृता के बरामदगी को लेकर नगर थाना पर प्रदर्शन,नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग,9 दिसंबर को भौआरा दुर्गा मंदिर से विवाहिता का हुआ था अपहरण

 




मधुबनी से आशीष की रिपोर्ट।

मधुबनी:नगर थाना क्षेत्र से एक विवाहिता के अपहरण में शामिल लोगों को घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर सिंघानिया चौक एवं आसपास के मोहल्ला के आक्रोशित लोगों ने रविवार सुबह नगर थाना पहुंचे.नगर थाना पर पहुंचे लोगों ने पुलिस पर आरोपितों के प्रभाव में आकर गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. 

दर्जनों की संख्या में आये प्रदर्शनकारियों ने थाना का भी घेराव किया. विश्व हिन्दु परिषद के महेश सिंह ने आरोपित माे. सद्दाम, मो. दाउद एवं अन्य लोगों  की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं होने पर आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी. थाना पर लोगों को उग्र होते देख विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ नगर थाना पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस अफसरों से बात की. बाद में पुलिस द्वारा नामजद लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा देने पर लोग शांत हुए. उधर, थानाध्यक्ष धरमपाल ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है.इसी क्रम में आरोपित पर दबाब बनाने के लिए उसके पिता को हिरासत में लिया गया है.

 आरोपित के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है .ज्ञात हो कि 19 वर्षीय अपहृता के परिजन ने प्राथमिकी में कहा है कि बीते 9 दिसंबर को समय करीब 7 बजे शाम में उनकी विवाहिता पुत्री दुर्गा मंदिर में आरती के लिए गई थी. इसी बीच माे. सद्दाम, मो. दाउद, खुशबू खातुन एवं बेगम खातुन चारों भौआड़ा महथा सागर वार्ड 26 तथा कटाई निवासी मो. रेहाना खातुन एवं मो. युनुस कुजरा चार चक्का गाड़ी लेकर भौआड़ा दुर्गा मंदिर के समीप पहुंचा और पुत्री का अपहरण कर लिया था.