अररिया/फारबिसगंज से ज्ञान मिश्रा:
सरदार पटेल जी का जीवन और व्यक्तित्व इतना विराट है, जिसे शब्दों में पिरो पाना संभव नहीं है।सरदार साहब भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक हैं, उन्होंने जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर एक अखंड भारत को आकार दिया। उनका दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।
उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने भाजपा व भाजयूमो द्वारा स्थानिय शिवा जी चौक पर आयोजित देश के प्रथम गृह मंत्री व उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल की 71वीं पुण्यतिथि समारोह पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कही ।
श्री कुमार ने कहा कि श्रद्धये सरदार पटेल में कोटिल्य की कूटनीति ओर शिवा जी का शौर्य का समावेश था अगर वो आजाद भारत के पहले पीएम होते तो विश्व के मानचित्र पर भारत का नक्शा ओर बड़ा होता।इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष धीरज पासवान, नगर महामंत्री राहिल खान, पप्पू राय, तपन साह, अंकित राय शशि साह आदि ने उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और कहा कि सशक्त सुदृढ़ ओर समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष का जीवन अनुकरणीय है और एक भारत श्रेष्ठ भारत निर्माण में उनके विचार देशवासियों कोसदैव प्रेरणा देता रहेगा।