Header Ads Widget

अररिया/नरपतगंज-मे एक व्यक्ति से धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 65 हजार रुपया उड़या,

अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट

अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड के दरगाही पंचायत के कुन्डलीपुर गांव के उमानन्द मंडल 5 दिसम्बर को रुपया निकालने बैंक आफ बड़ौदा बैंक के एटीएम कार्ड लेकर रुपया निकालने एटीएम गया।

जहा पैसे निकालने के दौरान कुछ अग्यात लोगो ने धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया, और महज कुछ घंटे के बाद उनका मोबाइल मे मैसेज आया की उनका अकाउंट से 65000 हजार रूपये कोई निकला हैं , फिर उन्होंने बैक मे जाकर स्टेटमेंट निकाला तो देखा की खाते से 65 हजार रूपये गायब हैं फिर उन्होंने एटीएम कार्ड को तुरंत ब्लाक करवाया और नजदिकी थाने मे अग्यात लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी होने का आवेदन देकर मदद की गुहार लगया है।