Header Ads Widget

छापामारी में 45 लीटर देशी शराब और 9 सौ किलो जावा गुड बरामद


शेखपुरा से सुनील कुमार कि रिपोर्ट :

उत्पाद विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर शराब के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया पुलिस और उत्पाद विभाग के संयुक्त अभियान जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड के मुरवडिया, सुजावलपुर, भदौस ,घाटकुसुम्भा बेलदरिया के साथ-साथ मुरारपुर गांव में छापामारी की गई छापामारी में 45 लीटर सिलाई शराब बरामद किया गया और 900 किलोग्राम जावा गुड़ भी बरामद किया गया । 
जिससे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। शराब कारोबारी छापामार दल को देखकर फरार होने में सफल हो गया है ।सदर थाना पुलिस के साथ उतपाद विभाग के दरोगा अनिल कुमार और मीनू कुमारी इस अभियान में शामिल थे ।पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा इन दिनों लगातार शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।