मधुबनी से आशीष / फिरोज आलम कि रिपोर्ट। नगर परिषद के विवाह भवन में मुख्य पार्षद सुनैना देवी की अध्यक्षता में मधुबनी से दूसरी बार चुनाव जीतने वाले विधायक समीर कुमार महासेठ का अभिनंदन समारोह आयोजित की गई।मुख्य पार्षद के नेतृत्व में अपने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री महासेठ ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के विकास के लिए आगामी वर्ष में 200 करोड़ की लागत से कई योजनाओं को धरातल पर उतारी जाएगी।
शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए शहर से जुड़ी सड़कों का चौड़ीकरण तथा बाईपास सड़क का निर्माण की प्रकिया की पहल शुरू कर दी गई है। अगले वर्ष बरसात के समय शहरी क्षेत्र को जलजमाव से निजात मिलने की उम्मीद है। शहर के कोतवाली चौक, गिलेशन बाजार एवं गदियानी में वातानुकूलित मछली बाजार का निर्माण कराई जाएगी।
नगर परिषद क्षेत्र के संवेदनशील सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की जाएगी। पूर्व पार्षद नागेंद्र राउत के संचालन में समारोह को नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद खालिद अनवर, पूर्व मुख्य पार्षद विजय कुमार चौधरी, उपमुख्य पार्षद वारिस अंसारी, पार्षद मनीष कुमार सिंह, उमेश प्रसाद, अरुण राय, सुनीता देवी, पूनम कुमारी, निर्मला देवी, प्रभावती देवी, कविता देवी, सइदा खातून, सोनाली देवी, सुरेंद्र मंडल, बेनजीर खालिद, प्रीती चौधरी, सुभाषचंद्र मिश्र, कैलाश साह, रजा इश्तियाक, धर्मवीर प्रसाद, निर्मल राय, राजकुमार साह, रत्नेश्वर राय, विपिन सिंह, प्रभात सिंह, मो. शाहजहां, प्रमोद राम सहित अन्य ने संबोधित किया। समारोह में योगेंद्र ठाकुर, कप्पू सिंह, लाल बाबू, राजेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।