मधुबनी से आशीष / फिरोज आलम की रिपोर्ट । कोरोना काल में धनतेरस पर करोड़ों कैश कराने को तैयार है बाजार
कोरोना काल में भी धनतेरस पर बाजार करोड़ों कैश कराने को तैयार है। हर बाजार में रौनक है। शहर के ज्वेलरी बाजार, बर्तन बाजार,इलेक्ट्रॉनिक बाजार, होम अप्लांइसेज सहित हर बाजार में धनतेरस पर धूम मची है। पूरे बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
बाजार में ग्राहकों की भीड़ भी पहुंच रही है। बुधवार को भी बाजार में भीड़ दिखाई दी। धनतेरस पर वाहन, ज्वेलरी, बर्तन आदि की खरीद को शुभ माना जाता है। कारोबार को लेकर व्यापारियों ने भी तैयारी कर रखी है। धनतेरस का त्योहार कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। इसबार धनतेरस 13 नवंबर को है।
धनतेरस पर भगवान धनवंतरी, मां लक्ष्मी और कुबेर भगवान की पूजा की जाती है। इस दिन नई चीजें खरीदने की परंपरा है मान्यता है कि इस दिन जो भी सामान घर में लेकर आते हैं, उसमें तेरह गुना की वृद्धि होती है। धनतेरस पर लोग इस कामना के साथ नया सामान घर में लाते हैं कि उनके घर में सुख-समृद्धि बनी रहे।
हर शोरूम पर वाहनों की एडवांस बुकिंग:
शहर में विभिन्न कंपनियों की सैकड़ों गाडि़यों की प्री बुकिंग है। एक नामी-गिरामी कंपनी के शोरूम के संचालक ने बताया कि धनतेरस पर दुपहिया वाहनों की 250 एडवांस बुकिंग हैं। वहीं, दूसरी एक कंपनी के शोरूम में भी बताया कि उनके यहां 70 वाहनों की बुकिंग है।
इसके अलावा अन्य चार चक्के वाहनों की भी इसबार खूब बुकिंग है। इस धनतेरस पर विभिन्न कंपनियों के अलग-अलग मॉडल के करीब 200 ट्रैक्टर की डिलेवरी होगी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.