Header Ads Widget

चुनावी गाड़ी को आग के हवाले करने के मामले में हुई गिरफ्तारी



मधुबनी-लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
 बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के अंतिम व तीसरे चरण के बीते 7 नवम्बर को लदनियां थाना के विष्णुपुर गांव की बूथ संख्या 60 पर चुनाव समाप्ति के उपरांत पुलिस बलों व ग्रामीणों में झड़प मामले के आरोपित रामाशीष यादव समेत चार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

 विदित हो कि पुलिस बल द्वारा राजद कार्यकर्ता श्री यादव की पिटाई के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पत्थरवाजी करते हुए पुलिस बल के वाहन को आग के हवाले कर दिया था।

 शांति व्यवस्था भंग करने , सरकारी कार्य में बाधा डालने, समेत अन्य आरोपों के नामजद 19 लोगों में से सात को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 इस मामले में बुधवार को रामशीष यादव , वीरेंद्र यादव, राम कुमार यादव, राकेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया। इससे पूर्व ललन यादव, राम बाबू यादव व प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर घटना के दूसरे दिन ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 

जानकारी प्रेस वार्ता कर जयनगर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एएसपी डा० शौर्य कुमार सुमन ने दी है। सभी की गिरफ्तारी वैज्ञानिक अनुसंधान और मोबाईल टावर लोकेशन के आधार पर हुई है। रामशीष यादव की गिरफ्तारी मधुबनी कोर्ट के समीप स्थित चाय दुकान पर हुई।