मैं मृत्युंजय शांडिल्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रबंधक श्रीराम सेना फाउंडेशन फारबिसगंज अभी से अपने सभी पद त्याग रहा हूँ। मैं अपना इस्तीफा अध्यक्ष महोदय को भेज चुका हूं।
मैं ने श्रीराम सेना को गढ़ने में जो भी सहयोग किया वो मेरा कर्तव्य था। मैं अपने सभी सहयोगियों, बड़े छोटे भाइयों को धन्यवाद देता हूँ जिसने संगठनात्मक कार्य में मुझे जरा सा भी सहयोग किया।
मैं धन्यवाद देता हूँ प्रदीप देव का जिन्होंने मुझे श्रीराम सेना में अहम जिम्मेदारी सौंपी। मैं भले संगठन से अलग हो रहा हूँ लेकिन अपने विचारधारा को नहीं त्याग रहा हूँ, हिंदुत्व से हिं हमारी पहचान है।
संगठन के साथियों से कहना चाहता हूँ कि कोई गलती हुई हो तो माफ कीजियेगा, कुछ कटु शब्द बोला हो तो उसे दिल से नहीं लगाइएगा, भले संगठन से अलग हो रहा हूँ लेकिन आप सब मेरे दिल में रहेंगे और मेरे नेता प्रदीप देव आजीवन रहेंगे। जय श्री राम🙏

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.