मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :
प्रखंड के खाजेडीह स्थित जयकृष्ण झा प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय परिसर में बन रहे चहारदीवारी व कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण बुधवार को स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्यप्रमंडल 1, मधुबनी के अभियंता सोनू कुमार व सहायक अभियंता ताहिर हुसैन ने किया।
सीमा विकास मद की राशि से चल रहे निर्माण कार्य को संतोषप्रद बताया। इन पदाधिकारियों ने संवेदक को कई आवश्यक निर्देश भी दिये। मौके पर बेचन कामत, इन्द्रदेव यादव, रामनरेश कामत, रामनारायण सिंह आदि थे।