Header Ads Widget

आग लगने तीन बकरियां सहित डेढ़ लाख की संपति जलकर राख



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

दीपावली की रात्रि पटाखों की चिंगारी से प्रखंड अन्तर्गत पिंजरी बीघा गांव स्थित एक फुस से बने घर में आग लग गई। आगलगी की इस घटना में घर के अंदर बंधी तीन बकरियां सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए की संपति जलकर राख हो गई। 

घटना में गरीब नागेश्वर राम के घर में रखा सभी कपड़ा , दस मन गेहूं - चावल , साईकिल , बिछावन , खाट पलंग , बर्तन सहित अन्य सामान स्वाहा हो गया। घटना के समय इस घर में कोई भी व्यक्ति सोए नहीं थे।

 साथ ही आग लगने की घटना को कोई देख नहीं पाए। घटना की खबर मिलने के बाद समाजसेवी एवम युवा जदयू के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार छोटू पीड़ित से मिलने पहुंचे।

 उन्होंने अपनी जेब से पीड़ित को आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही जिला प्रशासन से घटना के बाद भुखमरी का सामना कर रहे पीड़ित परिवार को आपदा प्रबन्धन मद से उचित मुआवजा राशि देने की मांग की।