Header Ads Widget

गोलीबारी की घटना के बाद ओपी अध्यक्ष हटाया,राजनन्दन दुबारा बने ओपी अध्यक्ष



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

सिरारी ओपी अन्तर्गत भदौस गांव में घाट कुसुंभा प्रखंड प्रमुख और दूसरे पक्ष के बीच गोलीबारी की घटना के बाद एसपी दयाशंकर ने सिरारी ओपी अध्यक्ष पद से पुलिस अवर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद को हटा दिया। 

एसपी ने उनके स्थान पर टेक्निकल सेल प्रभारी सह अवर निरीक्षक राजनन्दन कुमार को सिरारी का नया ओपी अध्यक्ष बनाया है। मालूम हो कि कुछ वर्ष पूर्व भी अवर निरीक्षक राजनन्दन कुमार सिरारी के ओपी अध्यक्ष रह चुके है। 

क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से उन्हें दुबारे ओपी अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है। नए ओपी अध्यक्ष के रूप में अवर निरीक्षक राजनन्दन कुमार ने पदभार संभाल लिया है।