शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
रविवार को जयराम पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव में आग लगने से तीन किसानों के सात बीघा भूमि से कटी पकी धान की फसलें जलकर राख हो गई। यह घटना लगभग तीन बजे अपराह्न घटी।
घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य चलाया। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना में गांव के किसान चंदू पंडित के चार बीघा , जगदीश चौधरी के दो बीघा और अमरेश पंडित के एक बीघा भूमि की फसल जलकर राख हो गई।
घटना में लगभग दो लाख रुपए का नुक़सान किसानों को पहुंचा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।