शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
छठीयारा पंचायत के 11 गांव के छठ व्रतियों को गंगा स्नान करने पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार यादव के द्वारा भेजा गया .
इस बात की जानकारी देते हुए पूर्व पंचायत समिति के सदस्य मनोज कुमार यादव ने बताया कि छठी आरा पंचायत के 11 गांव से टोटल 1,000 से अधिक छठ व्रतियों को निशुल्क गंगा स्नान करने मुंगेर के बबुआ घाट भेजा गया जिससे छठ ब्रर्तियों की परेशानी ना हो।
वाइटः पूर्व सदस्य मनोज कुमार यादव