Header Ads Widget

दीवाली की रात को दो अलग अलग जगहों पर हुई अगलगी की घटना,जिसमें हुई हजारों की नुकसान

मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट।

हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव से दीवाली की रात को आग लगने की घटना प्रकाश में आया है.वहीं खिरहर थाना क्षेत्र के भरण टोल समेत कई जगहों अगलगी की घटना में हज़ारों की नुकसान बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि पिपरौन गांव निवासी महेंद्र पंडित का घर जल चुका है.जिस घर में रखे कपड़े,अनाज,फर्नीचर व पशु का चारा भी जलकर खाक हो गया. जबकि घर के जलने से हज़ारों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

पीड़ित ने नुकसान की भरपाई के लिए सीओ कार्यालय में सोमवार को आवेदन जमा करने की बात कही है.वहीं खिरहर भरण टोल में सिंहेश्वर पंडित के घर मे अचानक आग लगने से घर में रखे दो गैस सिलेंडर के फटने से हादसा टल गया.जबकि अगलगी में हज़ारों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.नष्ट होने वाले सामानों में कपड़े,फर्नीचर व अनाज समेत कई बहुमूल्य सामान भी शामिल है.

साथ ही उन्होंने कहा कि घर में रखे दो गैस सिलेंडर को परिजनों ने अपनी सूझ बूझ से फटने से बचा लिया.जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.पिपरौन के स्थानीय समाजसेवी दीपक प्रसाद ने पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे की रकम के लिए मदद की गुहार लगाई.