मधुबनी - रहिका ।
प्रखंड मुख्यालय के समीप एफसीआई गोदाम परिसर में खड़ा ट्रक दिपावली की रात जलकर राख हो गया।
इस अगलगी की घटना के संबंध में एससीआई के प्रबंधक आफताब आलम ने बताया कि दिवाली की रात गोदाम के पास चावल से लदा ट्रक में सार्ट सर्किट से आग लग गई।
इस अगलगी की घटना में ट्रक पर लदे चावल सुरक्षित बच गया।लेकिन ट्रक धू धू कर जल गया।लोगों ने बताया कि मोके पर लोगों ने चावल को ट्रक से उतार दिया।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.