Header Ads Widget

दिवाली के दिन हुआ बड़ा हादसा, तीन की मौत एक घायल



मधुबनी ।
बाजार के ब्लॉक रोड एवं सरिसब में स्थानीय एसएफसी गोदाम में खाद्यान्न अनलोड कर लौट रहे एक ट्रक ने चार लोगों को रौंद। तीन व्यक्ति की मौके वारदात स्थलों पर हुई मौत व एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में पीएचसी से किया गया है डीएमसीएच रेफर।

वहीं ट्रक का खलासी भी हुआ जख्मी। चालक फरार। ब्लाक रोड में दो व्यक्ति को ठोकर मारने के बाद भागने के क्रम में सरिसब में फिर दो लोगों को रौंदते हुए ट्रक सड़क किनारे पलटा। शनिवार शाम की घटना। दो शवों के साथ सरिसब के ग्रामीणों ने घटना से आक्रोशित होकर बेनीपट्टी-मधुबनी एसएच 52 सड़क को कर रखा है जाम।