Header Ads Widget

रेनबो म्यूजिकल एंड डांस एकेडमी का हुआ उद्घाटन



अररिया : रेनबो म्यूजिकल एंड डांस एकेडमी का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। अररिया के महादेव चौक स्थित इस एकेडमी का उद्घाटन अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ, एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने संस्थान के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।

उद्घाटन के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जहां रितिका शर्मा, आदित्य रॉय, रितिका राय, अमन मिश्रा, अम्मू आदि बच्चों ने अपनी कला को पेश किया ।  


वहीं संस्था के डायरेक्टर एम.ए. शानू ने बताया कि कोरेना महामारी के गाइडलाइन को ख्याल में रखते हुए हमने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम पूरा किया ।

कार्यक्रम का संचालन आरजे गालिब ने किया तो वही संस्था के डायरेक्टर एम ए शानू, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, सुष्मिता ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए ।

मौके पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार इंस्पेक्टर राजेश तिवारी, जावेद आलम, अलाउद्दीन खान, सुष्मिता ठाकुर, आर जे ग़ालिब, एम ए सानू सहित कई लोग मौजूद थे ।