शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
रविवार को सदर प्रखंड अंतर्गत मेहुं स - रमनूबीघा पथ पर चिमनी के पास दो बाईक के बीच जबर्दस्त आमने सामने के भिडंत में अपाची बाईक पर सवार एक पैंतीस वर्षीय युवक संजय कुमार बुरी तरह घायल हो गए।
जबकि उनका बाईक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूत्रों ने बताया कि घायल युवक बाढ़ , पटना से अपने बाईक पर सवार होकर अपना ससुराल रमनु बीघा आ रहे था। तभी मेहुस की तरफ जा रहे एक बेकाबू बाईक उनके बाईक को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई।
इस दौरान युवक संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे गिर पड़ा। बाद में स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से घायल युवक का इलाज निकटवर्ती निजी क्लीनिक में कराया गया। घायल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.