Header Ads Widget

घर-घर जाकर कराया गोदभराई उत्सव का आयोजन



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट:

शेखोपुरसराय प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को आँगनवाड़ी सेविकाओं के द्वारा घर-घर जाकर गर्भवती महिला का गोदभराई उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मोहब्बतपुर पंचायत के मोहब्बतपुर गाँव में आँगनवाड़ी केंद्र संख्या-69 की सेविका रूपम कुमारी ने गृह भ्रमण कर गर्भवती महिला शोभा देवी को चुनरी ओढ़ाकर एवं चूड़ी,बिन्दी,सिन्दूर, हरी साग-सब्जी एवं पौष्टिक फल देकर गोदभराई किया गया। 

इस दौरान मौजूद पिरामल स्वास्थ्य के बीटीओ पप्पू कुमार राय ने बताया कि गोदभराई उत्सव का उद्देश्य गर्भवती महिला को सुरक्षित गर्भावस्था के लिए पौष्टिक एवं स्वास्थ्य संबंधी सलाह देना,आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य सेवा के बारे में जागरूक करना। 

साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना,जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभों के बारे मे जानकारी दी एवं आयरन कैल्शियम की गोली जरूर खाने की सलाह दी। प्रसव अस्पताल में ही कराने के लिए कहा । उन्होंने बताया कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह कार्यक्रम गर्भवती महिला के घर पर परिवार के सदस्यों के बीच आयोजित की जा रही है।

 इस दौरान पिरामल बीटीओ पप्पू कुमार राय, वार्ड सदस्य दिव्या देवी,सेविका रूपम कुमारी,सहायिका कांति देवी एवं परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे ।