शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
मतगणना कार्य को लेकर जवाहर नवोदय विधालय की पूरी तरह किलाबंदी कर दी गयी है। बांस के बैरेकेटिंग से पूरे परिसर को कई भागो में बाँट दिया गया है। विधालय परिसर में दंडाधिकारियो के अनुमति के बिना परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।
जवाहर नवोदय विधालय के मुख्य प्रावेश द्वार वीआईपी रोड से लेकर अंदर प्रशासनिक भवन और भोजनालय तक बांस की बल्ली से पूरी तरह घेराबंदी की गयी है। दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतगणना कार्य में भाग लेने वाले अधिकारी, कर्मी, उम्मीदवारों के अभिकर्ता आदि के प्रवेश और निकास का मार्ग इसी बांस के बल्ले को घेरकर बनायीं गयी है।
सभी के जाँच के लिए जगह जगह पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल लगाये गए है। सभी के की स्तर पर जाँच के बाद ही प्रवेश मिल सकेगा। इसके अलावा वीआईपी रोड को भी सील किया जा रहा है। समाहरणालय से आने वाली सडक को एसपी कोठी के पास ही ड्राप गेट लगाकर अवरोध खड़ा कर दिया गया है।
इधर बायपास पर समग्र शिक्षा कार्यलय के पास भी ड्राप गेट बनाया गया रहा है। जवाहर नवोदय विधालय परिसर में सभी को पैदल ही जाना होगा। केवल प्रेक्षक, डीएम, एसपी, डीडीसी, एडीएम और निर्वाची पदाधिकारी ही वाहन से विधालय परिसर में जा सकते हैं।
मतगणना कार्य में इन वरीय अधिकारी के सिवा और कोई भी मोबाइल फोन भी साथ नहीं ले जा सकते है। मतगणना कार्य के पल पल रिपोर्ट करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चुनाव आयोग के निर्देश पर विधालय परिसर में एक मिडिया सेंटर भी बनाया गया है। यहाँ सभी प्रकार के संचार सुविधा उपलब्ध कराने का भी दावा किया जा रहा है।